IPL 2018 : MS Dhoni has better Batting Average than Virat Kohli, Chris Gayle in IPL 2018| वनइंडिया

2018-05-14 109

MS Dhoni, the best Finisher in the world has surprised every fans in IPL 2018 with his batting. Without any doubt, Dhoni is better hard hitter than any other player in the world cricket. But, Suddenly Dhoni has changed his gear from playing typical test innings in T-20 cricket. MS Dhoni has better Batting Average than Virat Kohli, Chris Gayle in IPL 2018. Check out this video and you will find about who is behind MS dhoni.

मौजूदा आईपीएल सीजन में धोनी ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है. जिसके करीब दूर दूर तक कोई बल्लेबाज नहीं नहीं आ रहा है. दरअसल, एमएस धोनी के नाम इस समय 12 मैचों में 413 रन है. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं. लेकिन, सबसे हैरानी की बात ये है कि धोनी की बल्लेबाजी का औसत लगभग 103 का है. औसत के मामले में धोनी के आस-पास कोई भी बल्लेबाज नहीं फटक रहा है. धोनी के बाद उन्हीं के फेवरेट क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो हैं जिनका औसत लगभग 67 का है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियम्सन 60 के बल्लेबाजी औसत से तीसरे नम्बर पर काबिज हैं. इस समय बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 11 मैच खेले हैं जिनमें उनकी बल्लेबाजी का औसत करीब 60 का है.